जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में महंगी पावर बाइक को फाइनेंस पर खरीदकर बीमा क्लेम लेने के लिए जीजा-साले ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आना दूदू पुलिस ने इस झूठे मामले का खुलासा कर जीजा-साले बनवारी लाल रैगर (23) निवासी गणेश कॉलोनी और हंसराज रैगर (24) निवासी पडासौली थाना दूदू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की दो और तीन अन्य संदिग्ध बाइक भी बरामद की गई हैं।
एसपी राजीव प्रचार ने बताया कि 8 जनवरी को बनवारी लाल ने दूदू पुलिया के पास राशन की दुकान के सामने से 4 जनवरी को बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सामने आया कि परिवादी बाबूलाल ने बाइक फाइनेंस पर ली थी, जिसकी एक भी किश्त उसने जमा नहीं की थी। उसने अपने साले हंसराज के साथ मिलकर महंगी पावर बाइक का बीमा क्लेम उठाने के लिए चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पावर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाबूलाल का साला हंसराज उसे चला रहा था। सोमवार को पुलिस टीम ने दोनों को उसी बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की एक बाइक के साथ तीन अन्य बाइक भी मिली हैं। पुलिस आरोपियों से वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
साभार अमर उजाला
जयपुर
बीमा की रकम लेने कराई बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने जीजा-साले को पकड़ा
- 28 Feb 2023