Highlights

महाराष्ट्र

बीमार पिता से परेशान बेटे ने ऐसे दी मौत,  सिर पर पत्थर की चक्की फेंकी, फिर रेता गला

  • 23 Feb 2023

डोंबिवली. महाराष्ट्र में सांस्कृतिक नगरी डोंबिवली में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की बीमारी से तंग आकर उसके सिर पर पत्थर का जांत (चक्की) फेंका और फिर गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने खुद पुलिस थाने में फोन कर जानकारी दी कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है. आरोपी बेटे का नाम तेजस श्यामसुंदर शिंदे (21) और मृतक पिता का नाम श्यामसुंदर शिंदे (68) है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. 
पुलिस के मुताबिक, श्यामसुंदर शिंदे अपनी पत्नी और बेटे तेजस के साथ डोंबिवली के खंबलपाड़ा के भोईरवाड़ी इलाके में रहते थे. तेजस कॉलेज में पढ़ रहा है जबकि उसके पिता मुंबई महानगरपालिका में सुरक्षा रक्षक के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. श्यामसुंदर शिंदे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते श्यामसुंदर का चिड़चिड़ करना बढ़ गया था. इसी को लेकर तेजस और श्यामसुंदर में हमेशा कहासुनी व बहस होती थी. 
हाल में जब श्यामसुंदर की पत्नी किसी काम से बाहर गई तो तेजस और श्यामसुंदर में फिर से बहस हुई. बहस के बाद पिता श्यामसुंदर सो गए. लेकिन बहस से भड़के तेजस ने श्यामसुंदर के सिर पर पत्थर का जांत फेंक दिया. श्यामसुन्दर तड़पने लगे. लेकिन निर्दयी बेटे को दया नहीं आई. वह यहीं नहीं रुका बल्कि सब्जी काटने वाली छूरी से श्यामसुन्दर का गला रेत दिया. श्यामसुंदर खून से लतपथ जमीन पर तड़पते हुए मौत की नींद सो गए. हत्या के बाद तेजस ने खुद तिलकनगर थाने में फोन कर बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है. तेजस को तिलकनगर पुलिस ने हिरासत में लिया. तेजस ने अपना गुनाह कबूल किया और पुलिस ने तेजस शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है.
साभार आज तक