इंदौर। दहेज प्रताडऩा मामले में बहू के बीमार होने पर ससुराल वालों ने इलाज नहीं करवाया और दहेज में 10 लाख की मांग करते हुए उसे घर से निकालने के मामले में पति,सास,ननद और जेठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक छिंदवाड़ा पूनम की शादी जुलाई 2021 में सिख मोहल्ला के रहने वाले राकेश साहू के साथ हुई थी। पूनम ने बताया कि उसके पिता ने शादी में 10 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के लाखों के जेवर दिए थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज में 10 लाख की मांग को लेकर परेशान किया जाने लगा। इससे उसकी तबियत खराब हो गई तब उसका इलाज भी नहीं करवाया गया। पति राकेश साहू के साथ ही सास शीला और दोनों ननद रीना एवं रुचि उर्फ बरखा के साथ ही जेठ दीपक उर्फ रिंकू भी उसे कम दहेज लाने के ताने मारते हुए प्रताडि़त करते थे। जब वह बीमार हुई तो इलाज नहीं करवाया गया। ससुराल वालों ने पूनम के भाई को बुलाया और उसे घर से निकालकर कर चेतावनी दी कि जब तक 10 लाख नहीं लाएगी तब तक इसे घर में नहीं रखेंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
बीमार हुई तो इलाज नहीं,10 लाख के लिए घर से निकाला
- 14 Jan 2022