इंदौर। नेमावर रोड़ पर देवगुराडिय़ा मंदिर से पहले बायपास के बोगदों में इन दिनों सफाई के सर्वेक्षण से पहले रंगाई-पुताई कर आकर्षक पेंटिंग बनाकर बोगदों की दीवारों को निखारा जा रहा है। एक से बढ़कर एक पेंटिंग कर दीवारों के साथ आसपास के हिस्से को भी संवारा जा रहा है। जिसके तहत एक और जहां पेवर्स ब्लाक लगाकर सुंदरता और दूसरी तरफ हरियाली के लिए पेड़-पौधें लगाकर बोगदों में सौन्दर्यीकरण को लेकर एक साथ कई काम पूरे किए जा रहें है जो अब अंतिम दौर में है। यही नहीं अफसरों का कहना है कि सर्वेक्षण से पहले पीएम के संभावित दौरे को लेकर भी यहां तैयारियां चल रही है।
दरसअल बतातें है कि बेहद जल्द इस माह के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवगुराडिय़ा ट्रेचिंग ग्राउंड पर स्थित नवीन बायो गैस प्लांट का लोकार्पण करने आ सकतें है। जिसको लेकर भी यहां पिछले कई दिनों से तैयारियों का दौर चल रहा है। जिसके तहत बायपास के नजदीक 100 एकड़ में फैले ट्रेचिंग ग्राउंड के बड़े हिस्से में अंदर से लेकर बाहर तक संवारने के काम चल रहें है। नई सड़कें बनाने से लेकर बाहर के लंबे चौड़ें एरिए में पेड़-पौधें लगाकर ग्रीन बैल्ट बनाया जा रहा है। यही नहीं अंदर के हिस्से में कई गार्डन और बगीचों को तैयार कर आसपास सड़कें बनाकर इनका भी चारों तरफ जाल बिछाया जा रहा है।
इंदौर
बायपास के बोगदों का सौंदर्यीकरण करा रहा निगम
- 14 Feb 2022