इंदौर। बायपास के कंट्रोल एरिया में किए जाने वाले रिमूवल कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने अब एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सुबह संभागायुक्त कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि जब बायपास नहीं बना था तब से हमारी दुकानें और प्रतिष्ठान यहां पर मौजूद है। यहां मध्यप्रदेश भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार स्वयं की भूमि पर कच्चे निर्माण की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है। नगर निगम ने यहां पर नोटिस दे रखे हैं और जल्द कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
कंट्रोल एरिया के दोनो ओर 45-45 मीटर में सर्विस रोड के तहत तोडफ़ोड़ करने की बात की जा रही है। पिछले दिनों निगम आयुक्त ने यहां दौरा किया था और करीब 650 बाधक हटाने के निर्णय लिए गए थे। व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि तानाशाहीपूर्ण रवैये के कारण गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं। रहवासी व व्यापारी संभागायुक्त को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।
इंदौर
बायपास पर तोडफ़ोड़ के विरोध में संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे व्यापारी
- 15 Sep 2021