Highlights

इंदौर

बायपास पर हादसे में ड्राइवर की मौत, ट्रक में पीछे से घुसी मिनी लोडिंग

  • 26 Jun 2023

इंदौर। तेजाजी नगर ब्रिज पर देर रात हुए एक हादसे में ड्रायवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीछे से मिनी लोडिंग एक ट्रक में घुस गई थी। हादसे में मिनी लोडिंग का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हुआ था। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 3 बजे की है।
बायपास के ब्रिज पर टाटा एस वाहन लेकर जा रहे मंसूर (36) पुत्र सरदार पटेल निवासी ग्राम धन्नड पीथमपुर हादसे का शिकार हो गया। बताया जाता है कि रात में आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। मंसूर की गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में मंसूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
रिश्तेदार युसुफ ने बताया कि वह निजी कंपनी का माल खाली करने भोपाल गया था। यहीं से वह रात में अपने घर पीथमपुर के लिये वापस आ रहा था। मंसूर के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक हादसा होने वाले ट्रक के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।