Highlights

कानपुर

बॉयफ्रेंड ने रेप के बाद बनाया वीडियो, जीजा को दिया, फिर दोनों एक साथ रेप करने लगे, लड़की ने जान दी

  • 14 Sep 2023

कानपुर। यूपी के कानपुर में नाबालिग की शादी का समझौता करवा दिया गया। नाबालिग को उसके बॉयफ्रेंड ने रेप के बाद ब्लैकमेल भी किया। इस रेप और प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। मम्मी-पापा मुझे माफ करना...टॉर्चर से परेशान होकर दे रही हूं जान। उसने और उसके जीजा ने मेरे साथ कई बार गलत हरकत की। मेरे साथ जबरदस्ती की और वीडियो भी बना लिया। अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं..मम्मी पापा आपने मेरा हमेशा साथ दिया...। मुझे माफ कर देना..। यह सुसाइड नोट मंगलवार को रावतपुर थानाक्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी का है जिसने सोमवार को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। युवती के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने प्रेमी और उसके जीजा पर दुष्कर्म घरवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता के अनुसार करीब डेढ़ साल से उसके घटामपुर निवासी युवक से प्रेम संबंध थे। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान