शादी के नाम पर 3 साल रेप, एफआईआर होते ही शादी को हुआ राजी
भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में ब्यूटीशियन के साथ शादी का वादा कर रेप का मामला सामने आया है। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने मना कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। तब जाकर आरोपी शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन अब युवती ने ये कहकर मना कर दिया कि अब तेरे साथ शादी नहीं करनी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शाहपुरा इलाके में रहने वाली 21 साल की युवती ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसने पुलिस को बताया कि नवंबर 2019 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती जहांगीराबाद में रहने वाले गौरव विश्वकर्मा से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी।
मोबाइल नंबर लेकर अपने घर बुलाया
थोड़े ही दिनों में दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसी बीच गौरव ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया। उसके घर में कोई नहीं था। युवक ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। जब ब्यूटीशियन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि जल्द ही शादी कर लेंगे। ऐसे में ब्यूटीशियन चुप हो गई।
तीन साल तक बनाता रहा संबंध
पीडि़ता का कहना है कि इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार तीन साल तक संबंध बनाता रहा। हाल ही में उसे पता चला कि अब वह दूसरी युवती से शादी कर रहा है। इस पर उसने पुलिस से शिकायत कर दी।
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला
ब्यूटीशियन पहले से शादीशुदा है और वर्तमान में पति से अलग रह रही है। उसने पुलिस को बताया कि गौरव विश्वकर्मा को उसने पति से अलग रहने की बात बताई थी। जिसके बाद उसने वादा किया था कि तलाक के बाद वह मुझसे शादी कर लेगा। हालांकि तलाक होने से पहले ही उसने दूसरी युवती से शादी तय कर ली। आरोपी गौरव निजी काम करता है।
भोपाल
बॉयफ्रेंड से बोली ब्यूटीशियन-अब तेरे साथ फेरे नहीं लेने
- 18 Jul 2022