जालंधर। पंजाब में बेरहम पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी बाइक में बांधकर काफी दूर तक घसीटता रहा। पंजाब पुलिस ने इस दर्दनाक मर्डर की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बाइक से बांध दिया और पंजाब के अमृतसर जिले में रेलवे ट्रैक पर फेंकने से पहले उसे सड़क पर घसीटा।
पंजाब पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार की है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर संदेह था।
पुलिस के मुताबिक, लड़की घर से बाहर निकली थी और जब वह वापस लौटी तो आदमी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जालंधर
बेरहम पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या की.. बाइक में बांधकर घसीटा
- 11 Aug 2023