इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में पुलिस के हत्थे चार तस्कर चढे। टीम ने आरोपियों के पास से करीब 4 लाख रूपए की &8 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद की है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुभम नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ एसआर ग्रीन लवकुश चौराहे से चन्द्रगुप्त चौराहे तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर ब्राउन शुगर को विक्रय करने के िलए ग्राहकों की तलाश कर रहा है इस पर टीम ने घेराबंदी कर शुभम सिंह राजपूत निवासी इंदौर, विक्की निमजे निवासी इंदौर, रोहित कहार निवासी इंदौर और हिमांशु परेता निवासी इंदौर को पकड़ा। टीम ने इनके पास से &8 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों ने इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी करना कबूल किया है।
इंदौर
ब्राउन शूगर की तस्करी करने वाले चार आरोपी पकड़ाए
- 22 Apr 2023