इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करो को गिर तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में जोन-2 में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार पेडलरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जोन के सभी एसीपी को डीसीपी स त निर्देश पहले ही दे चुके हैं। एसीपी कुंदन मंडलोई के अंर्तगत आने वाले थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पैडलर सक्रिय हैं। हालाकिं इन्हें निशतनाबूत करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसीपी मंडलोई के नेतृत्व में अब तक खजराना और तिलकनगर क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक पैड़लरो और नशेडिय़ों को हाल में पकडक़र कार्रवाई की गई है। अब एसीपी कनाडिय़ा थाना क्षेत्र को टारगेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसीपी को सूचना मिली थी कि दो तस्कर खाली मैदान में ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इस पर उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी केपी यादव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीआई अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और वंहा से दीपक पिता भीमा राठौर और जगदीश उर्फ पंडित बकौरिया को गिर तार कर उनके कब्जे से सात ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। दोनों बदमाशों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर
ब्राउन शुगर के साथ पकडाए तस्कर
- 11 Jun 2024