Highlights

इंदौर

बार कौन्सिल चुनाव हेतु वकीलों में दिखा उत्साह, अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए भरे नामांकन

  • 10 Sep 2021

इंदौर। इक्कीस सितंबर को होने वाले अभिभाषक चुनाव को लेकर वकीलों में भारी उत्साह देखा गया। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभिभाषको के द्वारा अपनी अपनी अपनी  जीत का दावा करते हुए नामांकन भरे गये।  अपनी अपनी जीत का दावा करते वकीलो में इक्कीस सितंबर को होने वाले बार काउंसिल चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिखा।
अपनी जीत का दावा करने वाले अभिभाषको द्वारा गुरुवार को नामांकन दाखिल किया गया इंदौर बार काउंसलिंग जिला कोर्ट इंदौर में अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे दिनेश  पांडे  ने बताया कि पूर्व में भी बार काउंसिल के अध्यक्ष रहते वकीलों के हित में कई विकास कार्य किए गए हैं इक्कीस सितंबर को होने वाले अभिभाषक चुनाव को लेकर फिर एक बार अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए दिनेश पांडे ने बताया कि जीतने के बाद अभिभाषको के  हित में हर  एक जरूरी कार्य किए जाएंगे नई लाइब्रेरी,पार्किंग व्यवस्था के साथ ही अभिभाषकों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही अभिभाषको के परिवारों में हुई गमी के दौरान अभिभाषक संघ द्वारा  मुआवजा राशि भी दिलाई जाएगी।