Highlights

देश / विदेश

ब्रिटेन ने कोरोना नियमों में दी छूट, भारत को लाल सूची से हटाकर ‘अम्बर’ सूची में किया शामिल

  • 05 Aug 2021

लंदन। ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल ब्रिटेन ने कोरोना नियमों में छूट देते हुए भारत को लाल सूची से हटाकर ‘अम्बर’ सूची में शामिल कर दिया है। यह नियम आठ अगस्त से प्रभावी होगा। बता दें कि लाल सूची में शामिल होने के बाद भारतीय यात्रियों को होटल में 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ता था लेकिन अब अम्बर सूची में शामिल होने पर घर पर ही 10 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा। 
भारत के अलावा जिन देशों को अम्बर लिस्ट में स्थानांतरित किया गया है, उनमें यूएई, कतर और बहरीन शामिल हैं।  ब्रिटेन के परिवहन सचिव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। परिवहन सचीव ने कहा कि दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। वहीं उन्होंने सफल घरेलू टीकाकरण कार्यक्रम के लिए स्वास्थकर्मियों को धन्यवाद कहा।
अम्बर सूची के लिए नए दिशानिर्देश
अम्बर सूची वाले देशों के लिए कानूनी नियमों के तहत, यात्रियों को प्रस्थान से तीन दिन पहले कोरोना परीक्षण करना होगा और ब्रिटेन में आने पर दो कोविड परीक्षणों के लिए अग्रिम रूप से बुक करना होगा और साथ ही आगमन पर एक यात्री लोकेटर फॉर्म को पूरा करना होगा।

ब्रिटेन पहुंचने पर, यात्रियों को घर पर या उस स्थान पर क्वारंटीन करना होगा जहां उन्होंने 10 दिनों के लिए अपने स्थान के रूप में पहले से पुष्टि कर रखी हो। इसके बाद दूसरे दिन या उससे पहले और आठवें दिन या उसके बाद कोरोना परीक्षण से गुजरना होगा।

साभार - अमर उजाला