इंदौर। तीन आरोपी ब्रांडेड कंपनी के नाम से जींस व टीशर्ट बेच रहे थे। जब इसकी सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को लगी तो सदरबाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कपड़े की दुकान में दबिश देकर वंहा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई हजार से ज्यादा जींस व टी शर्ट बरामद किए है।
इन कपड़ों पर नामी कंपनियों के फर्जी लेबल लगाकर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा था। गिरफ्त में आए बदमाशों पर कापी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। क्राइम डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदरबाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से ब्रांडेड कंपनियों की कापी कर नकली माल बेचा जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान तिलकपथ पर दबिश दी और वहां से राजकुमार पिता जयकिशन झवर निवसी सीता श्री रेजिडेंसी एयरपोर्ट रोड, श्रीकांत सोनी निवासी बीमा अस्पताल और पुरूषोत्तम पिता नारायण सोलंकी निवासी महेश यादव नगर को गिर्रफ्तार किया। इनसे अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी की सील लगे कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से ब्रांडेड कंपनी के नकली लेबल वाले ढाई हजार से ज्यादा जींस-टी शर्ट बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे ये नकली लेबल लगाकर घटिया कपड़े कब से बेच रहे थे।
इंदौर
ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली कपड़े
- 22 Feb 2024