Highlights

नागदा

ब्रांदा जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में युवक को दिल का दौरा पड़ा

  • 10 Aug 2023

 जीआरपी ने बचाने के लिए प्रयास किए
नागदा जंक्शन। ब्रांदा जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा करने के दौरान एक युवक को दिल का दौरा पड़ा, जीआरपी नागदा के स्टाफ ने सूचना मिलते ही युवक को ट्रेन के जनरल कोच से नीचे उतारा और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को परिजन नागदा पहुंचे, जीआरपी ने पीएम करवाकर शव सुपूर्द किया।
- ब्रांदा जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में गुजरात के वापी से जयपुर के लिए यात्रा कर रहे युवक सुरजाराम पिता टिंकुराम जाट उम्र 45 वर्ष निवासी गुमानपुरा सीकर नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर दिल का दौरा पड़ा, ट्रेन गार्ड की सूचना पर जीआरपी के प्रधान आरक्षक भगवानसिंह बीलोनिया, आरक्षक मानसिंह टेकाम ऑटो चालक की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी जीपी चौधरी ने बताया कि सुरजाराम के पास से वापी से जयपुर तक का 39669326 नंबर का जनरल कोच का टिकिट मिला। एक नीले रंग का बैग मिला, जिसमें जररुत के कपड़े, 1700 रुपए नगद, एक मोबाईल एवं आधार कार्ड मिला। युवक के मोबाईल से परिजनों को सूचना दी गई, बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे परिजन रामेश्वर पिता मोहनराम जाट, मोहनसिंह पिता टिंकुराम जाट, गोवर्धन पिता नारायणराम जाट नागदा पहुंचे। मृतक के भाई मोहनसिंह ने जीआरपी को बताया कि सुरजाराम एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था।  
इनका कहना है-
ट्रेन गार्ड की सूचना मिलते ही सुरजाराम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया।-जीपी चौधरी, चौकी प्रभारी जीआरपी नागदा