Highlights

देश / विदेश

बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी

  • 30 Sep 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। गृह मंत्री अमित शाह के इस क्षेत्र के दौरे से पहले बारामूला के पट्टन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 
एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा, "बारामूला के येदिपोरा के पट्टन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।" आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों को उन इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान