Highlights

देश / विदेश

बारिश के दौरान पेड़ गिरने से चार की मौत

  • 26 May 2023

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में वीरवार को लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। किश्तवाड़ की पंचायत केशवान, ब्लाक ठाठरी के बाहलना वन क्षेत्र में बारिश के बीच विशाल देवदार का पेड़ गिरने से तीन महिलाओं समेत चार बक्करवालों की मौत हो गई।
इनकी पहचान नजीर अहमद (55), अनवर बेगम (26), शमा बेगम (26) और शकील बानो (17) के रूप में हुई है। सभी मरने वाले कठुआ के बनी डिवीजन की बरवाल घाटी के रहने वाले हैं। ये सभी पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। उधर सुरनकोट के डोडी नाले में तेज बहाव में एक 14 वर्षीय किशोर बह गया।
बचाव दल उसकी तलाश कर रहा है। पुंछ की बेतार नदी में बुधवार को लापता एक महिला का शव 18 घंटे बाद घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। पुंछ में तेज बारिश से पिछले दो दिनों से नदी-नाले उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वीरवार सुबह हुई तेज बारिश से पारे में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी  प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि वीरवार दोपहर बाद अधिकांश इलाकों में मौसम खुल गया था।  
कटड़ा में वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से चलती रही। कठुआ के अधिकतर हिस्सों में सुबह बारिश के बाद दोपहर को मौसम खुल गया। बिलावर के लोहाई मल्हार क्षेत्र में बिजली गिरने से एक 55 वर्षीय महिला का हाथ झुलस गया और वहां मौजूद एक भैंस की मौत हो गई।
कठुआ के लच्छीपुरा इलाके में एक पेड़ गिर जाने से तीन भैंस घायल हो गईं। राजोरी, उधमपुर, डोडा, रामबन आदि क्षेत्रों में बारिश हुई। कश्मीर में बारिश से मौसम में ठंडक बनी हुई है। नगर में शाम को दोबारा तेज बारिश हुई। जम्मू में सुबह तेज बारिश के बाद दोपहर को मौसम खुल गया, लेकिन तपिश से राहत रही। 
साभार अमर उजाला