भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से गर्मी का असर बढ़ गया है। जबलपुर, सागर समेत कई जिलों में शनिवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोत दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में तीखी धूप रही। अगले 10 दिन तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश का अनुमान नहीं है। नर्मदापुरम, इंदौर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह और सिवनी में बूंदाबांदी हो सकती है। 4-5 दिन बाद रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम-
नर्मदापुरम, मलाजखंड, गुना, सतना, मंडला और जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
भोपाल में दोपहर तक तेज धूप खिली रही। इसके बाद बादल छाए रहे।
मंदसौर जिले में पिछले साल की तुलना में बारिश का औसत आंकड़ा करीब 20 इंच पिछड़ चुका है। बारिश को लेकर नए- नए टोटके और जतन भी किए जा रहे हैं। बारिश के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में आए चैतन्य सिंह राजपूत की जीवित होते हुए शवयात्रा निकाली गई।
मंदसौर जिले में पिछले साल की तुलना में बारिश का औसत आंकड़ा करीब 20 इंच पिछड़ चुका है। बारिश को लेकर नए- नए टोटके और जतन भी किए जा रहे हैं। बारिश के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में आए चैतन्य सिंह राजपूत की जीवित होते हुए शवयात्रा निकाली गई।
ओवरआॅल 10% कम बारिश-
मध्यप्रदेश में औसत 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 28.90 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस हिसाब से ओवरआॅल बारिश का आंकड़ा 10% कम है। पूर्वी हिस्से में यह आंकड़ा 7% कम और पश्चिमी हिस्से में 13% कम है।
भोपाल
बारिश थमी, गर्मी बढ़ी, जबलपुर-सागर में दिन का पारा 3 डिग्री चढ़ा, अगले 10 दिन ऐसा ही मौसम
- 28 Aug 2023