Highlights

ब्यावर

बोर से निकली आग, 6 फीट ऊंची लपटें, पानी से भी नहीं बुझी

  • 25 Nov 2021

ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा के सुठालिया थाना क्षेत्र के खनोटा गांव में नलकूप की सफाई कराने के बाद बोर को ढंकने के लिए कराई जा रही वेल्डिंग के दौरान आश्चर्य चकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किसान के खेत में दो साल पहले खनन कराए गए करीब 500 फीट गहरे बोर की किसान ने बुधवार को सफाई कराई थी। इसके बाद बोर सुरक्षित रखने के लिए ऊपर से ढक्कन कसवाकर वेल्डिंग कराई जा रही थी, तभी अचानक से बोर में के अंदर से चिंगारियां उठने लगीं। ये चिंगारियां कुछ देर में लपटों में तब्दील हो गईं।
घटना शात 4 बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद देरशाम को गांव में पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड भी मौके रही थी। पुलिस भीड़ को आसपास से हटा रही थी। सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि खनोटा गांव के पप्पू सौंधिया ने करीब 2 साल पहले खेत में नलकूप खनन कराया था। जिसमें किसान ने केसिंग नहीं डलवाई थी। इसके लिए बुधवार को बोर की सफाई कराकर केसिंग डलवाने के लिए काम कराकर ऊपर से लोहे का ढक्कन कसवाकर वेल्डिंग कराई जा रही थी, तभी अचानक से बोर में से चिंगारियां निकलना शुरू हो गई।
 थोड़ी ही देर में इसकी लपटें 5 से 6 फीट तक ऊपर आने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे सुठालिया थाने के फोर्स ने लोगों को दूर हटाया, ताकि हादसे की आशंका न रहे।
कच्चा रास्ता होने से खेतों में फंसी फायर ब्रिगेड
थाना प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि आग को बुझाने के लिए नगरपालिका की फायर ब्रिगेड भी बुलवाई थी, लेकिन खेतों में चल रही रबी फसलों की सिंचाई की वजह से खेत गीले होने से मशीन भी रास्ते में ही खेतों में फंसकर गई है। समाचार लिखे जाने तक उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे थे।