Highlights

मनोरंजन

बुरी हालत में पुलिस को मिले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर

  • 04 Sep 2021

टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' और 'कॉमेडी क्लास' से मशहूर हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ को फिर से ड्रग्स की आदत लग गई है। हाल ही में सिद्धार्थ पुलिस को बहुत बुरी हालत में मिले जिसके बाद उन्होंने उनकी मां को फोन किया। बता दें कि सिद्धार्थ को रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी मां ने बताया कि सिद्धार्थ बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं।  कुछ दिनों पहले वो शूट से गायब हो गए थे। बता दें कि साल 2018 में सिद्धार्थ के ड्रग्स लेने की बात सामने आई थी। उस वक्त सिद्धार्थ ने बताया था कि उनकी मां ही उन्हें ड्रग्स देती थीं। इसके अलावा उन्होंने अपनी मां पर और भी कई तरह के आरोप लगाए थे। हालांकि धीरे-धीरे सिद्धार्थ की हालत में सुधार हो रहा था और वो ड्रग्स से दूर जाने लगे थे।