Highlights

इंदौर

बैलगाड़ी पर ढो रहे थे सरिए, केस दर्ज

  • 09 Jun 2023

इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने दो बैलगाड़ी मालिकों पर केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने कलेक्टर के आदेश के पालन का हवाला देते हुए इस तरह की गाडिय़ों पर रोक लगाने के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था की प्रियांशु जैन की शिकायत पर कल्लू पुत्र रामदयाल यादव निवासी भूसा मंडी और प्रेमनारायण पुत्र राजू बालगर निवासी विशाल नगर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कलेक्टर के आदेश पर केस दर्ज कराया है। प्रिंयाशु जैन ने बताया कि एमआर 10 पर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए बैलगाडिय़ों पर भारी भरकम सरिए रखकर ढो रहे थे। रास्ते में रोककर पूछताछ की गई तो वह जवाब नहीं दे पाए। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को देकर दोनों पर केस दर्ज कर बैल एवं गाडिय़ां जब्त कराई गई हैं।

दो युवकों की मौत में ट्रक चालक पर केस
इंदौर। लसूडिय़ा थाना खेत्र में गत दिनों हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुरेश पिता भेरू भंवर (18) और राहुल पिता मोहनसिंह राठौर दोनों निवासी रविदास नगर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अज्ञात ट्रक चालक ने अपने ट्रक को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर ले गया और एबी रोड हनुमान मंदिर लसुडिया इन्दौर पर दोनों को रोड पार करते समय टक्कर मार दी जिससे वह दोनो रोड पर ही गिर गये , जिसमे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के बाद ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।