Highlights

ग्वालियर

बेलगाम हुआ डेंगू-पहली बार मरीजों का आंकड़ा 1211 पर

  • 25 Oct 2021

ग्वालियर। डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति ये है कि इस साल डेंगू ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ष 2018 में ग्वालियर में 1202 केस मिले थे, लेकिन इस वर्ष 24 अक्टूबर तक ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1211 पर पहुंच गया है। रविवार को कुल 108 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 80 मरीज ग्वालियर और शेष 28 अन्य जिलों के रहे। ग्वालियर के 80 मरीजों में से 51 बच्चे हैं। ग्वालियर में लगातार चौथे दिन इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। यहां 21 अक्टूबर को 69, 22 को 64 और 23 को डेंगू के 73 मरीज मिले थे।
चिंता की बात क्योंकि संक्रमण दर भी बढ़ रही
जिस तेजी से शहर में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं, उससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि संक्रमण दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते दो दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को संक्रमण दर 34.83 प्रतिशत रही, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 28.38 था। कुल 384 सैंपल की जांच में 109 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी।