Highlights

इंदौर

ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर द्वारा राजीव गांधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई

  • 21 Aug 2024

देपालपुर । ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव जी गांधी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्या अर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को सद्भावना की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बड़वाया ,कृपाराम सोलंकी, मांगीलाल बीसी पूर्व सरपंच , मिथलेश जोशी जिला कांग्रेस महामंत्री, प्रताप बड़वाया, सुरेश नागर जिला कांग्रेस सचिव,मंडलम अध्यक्ष संजय मकवाना, जितेंद्र बड़वाया, उपाधयक्ष सेवादल , कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजीव यादव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पटेल, निराला डागर पूर्व पार्षद, दिलीप खेर, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण दयाल आदि उपस्थित रहे।