Highlights

इंदौर

ब्लैक फंगस के असर से दांत,जबड़े और दाढ़ की हो रही है बीमारियां, रोजना तीन सौ मरीज आ रहे डेंटल कालेज में इलाज के लिए

  • 23 Sep 2021

इन्दौर। कोरोनाकाल के दूसरे दौर में ब्लैक फंगस बड़ी बीमारी बनकर सामने आई है जिसने मरीजों के दांतों जबड़ों और दाढ़ पर सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। इंदौर के डेंटल कॉलेज के प्रयासों से तीन सौ से ज्यादा मरीजों का सफल उपचार किया गया  है।
कोरोनाकाल के दूसरे दौर में जहां लोगों को ऑक्सीजन और रेमेडीसीवीर इजेक्शन के लिए दर दर भटकना पडा वहीं ब्लेक फंगस भी बड़ी बीमारी बनकर मरीजों की जान का दुश्मन बन गई थी। इसी बीच इंदौर के एम वाय अस्पताल में 600से ज्यादा मरीज़ ब्लेक फंगस इलाज के लिए भर्ती हुए। इन्ही मरीजों में से 300 से ज्यादा मरीजों को दांत, दाढ़ और जबड़ों की समस्या पाई गई। डेंटल कॉलेज की टीम ने सभी मरीजों का सफलतम ऑपरेशन किया और लोगों को राहत दी। इस बारे में जानकारी देते हुए डेंटल कॉलेज के सीईओ और प्राचार्य डॉ देशराज जैन ने बताया कि कोरोना के बीच आए ब्लेक फंगस के तीन सौ से ज्यादा मरीजों का सफल उपचार हुआ है और शासकीय गाइडलाइन के अनुसार ओपीडी फिर से शुरू की गई है जिसमें रोज़ाना तीन सौ मरीज़ अपना इलाज कराने आ रहे हैं।