Highlights

इंदौर

बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, पैदल जाते समय पीछे से मारी टक्कर, गाड़ी जब्त

  • 01 Sep 2023

इंदौर। इंदौर के राऊ इलाके में पैदल जा रहे एक बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गए। उन्हें पीछे से बुलेट ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुलेट सवार पर लापरवाही का मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक 75 वर्षीय यूसुफ पुत्र अब्दुल अली निवासी हसन नगर घर के पास सडक़ पर पैदल जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पीछे से बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल यूसुफ को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुलेट जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।