Highlights

इंदौर

बुलेट जब्त,कार का ढाई हजार का चालान

  • 28 Mar 2022

इंदौर। खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव अपने नोडल प्वाइंट खजराना चौराहा पर प्रधान आरक्षक अरविंद व टीम के साथ यातायात प्रबंधन कर रहे थे, साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान बुलेट एमपी 09 वीजे 2248 जिसका 2 महीने पहले पूर्व अमानक न बर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर के लिए सूबेदार यादव द्वारा 2,250 रुपए का चालान बनाया गया था। फिर भी वह वाहन उसी हालत में मिला। जिसमें अमानक नंबर प्लेट, तेज/ कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। बुलेट को जप्त कर यातायात थाना खड़ा किया गया। कार एमपी 43 सीए 5119 की राहगीरों द्वारा शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन वाहन चालक बंगाली चौराहे तरफ निकल गया जिसे बंगाली चौराहा पर पकड़ कर 2500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी।  ट्रैफिक पुलिस टीम ने ध्वनि प्रदूषण,संकेत उल्लंघन, ई-चालान, नंबर प्लेट, तीन सवारी, रांग साइड, ब्लैक फिल्म, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना इस तरह कुल 29 चालान बनाकर 16,000 रुपये शमन शुल्क राशि जमा की गई।
29 चालान के बाद और बने 15 चालान
एयरपोर्ट यातायात प्रबंधन बिट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अरुण परमार एवं एएसआई लाल सिंह भंडारी के साथ क्यूआरटी वन ने वायरलेस तिराहे से कालानी नगर चौराहे तक रोड़ पर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई । बड़ा गणपति चौराहे पर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ रेड लाइट का उलंघ्घन करने वाले, बिना न बर/अमानक नंबर प्लेट, काली फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर आदि वाहनो के 15 चालान बना कर 7,000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली।
फेसबुक पर सूचना,घर जाकर बनाया चालान
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर के फेसबुक पेज पर एक जि मेदार नागरिक ने अमानक नंबर प्लेट बुलेट गाड़ी की फोटो शेयर करते हुए लिखा ट्रैफिक मैनेजमेंट पुलिस एक नजर इधर भी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अंजना तिवारी द्वारा एरोड्रम यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अरुण परमार को वाहन के रजिस्टर्ड पते पर जाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए, तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। सूबेदार अरुण परमार ने एमपी 09 वीडी  0216 बुलेट बाइक के रजिस्टर्ड पते पर एरोड्रम जाकर वाहन स्वामी अजय रावत पर जुर्माना करते हुए, तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाई गई साथ ही हिदायत दी गई कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं।
हेल्प लाइन पर वाट्सएप और बैंड बाजा गाड़ी हटी
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर को यातायात हेल्पलाइन 7587632011 पर फ़ोटो वाट्सअप कर एक जि मेदार नागरिक ने अग्रसेन चौराहा से अनाज मंडी के बीच यातायात को बाधित कर रहे बैंड बाजा गाड़ी का फोटो भेजते हुए कहा कि बैंड बाजा गाड़ी ने अव्यवस्थित वाहन पार्क कर आधी सड़क पर कब्जा कर रखा है, जिससे यातायात बाधित होता है, उचित कार्यवाही करें।
उक्त सूचना पर सूबेदार कृष्णा मिश्रा ,आरक्षक गिरीश पांडे ने अपने नोडल प्वाइंट अग्रसेन चौराहा से अनाज मंडी तक भ्रमण कर सड़क के दोनों और यातायात को बाधित कर रहे वाहनों को हटवाया यातायात को बाधित कर रहे बैंड बाजा गाड़ी को हटवाते हुए मालिक को हिदायत दी गई कि अव्यवस्थित नो-पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करें । टीम द्वारा अव्यवस्थित खड़े सभी वाहनों को हटवाया गया ।