इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग से युवती पिछले शुक्रवार को एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती किसी से फोन पर बात कर रही थी तभी अचानक किसी बात पर विवाद होने के चलते वह बिल्डिंग से कूद गई, जहां तीसरे माले से कूदने पर युवती के सिर में चोट आई, और युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने आखिरी कॉल ट्रेस किया तो उसके प्रेमी का निकला। जो उसे कह रहा था तू मर जा फिर भी शादी नही करूंगा।पुलिस ने इस मामले में देर रात उस पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक बुलबुल चंदेल निवासी ग्राम कनाडिय़ा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी दीपक यादव को आरोपी बनाया है। दीपक यादव और बुलबुल के बीच करीब 7 सालो से प्रेम सबंध थे। लेकिन दीपक बाद में बुलबुल से शादी करने से इंकार कर रहा था। इसी बात से वह डिप्रेशन में थी। जिसमें उसने यह कदम उठा लिया। बुलबुल के पिता ने बयान में बताया कि उनकी पत्नी अनीता ने 2017 में समूह लोन लिया था। जिसमें दीपक का इसी मामले में उनके घर पर जाना आना था। दोनो कब एक दूसरे को पंसद करने लगे। उन्हें पता नही चला। बाद में यह बात पूछने पर बुलबुल ने बताई थी। वह दीपक यादव से शादी करना चाहती थी। दोनो ने शादी को लेकर आपसी सहमति भी कर ली थी, लेकिन दीपक शादी कब करेगा। इस बात की कोई जानकारी नही थी। यह बात भी उसके पिता ओर भाई को पता थी। दीपक ने कुछ समय से बुलबुल से शादी ना करने का मन बना लिया था। वह उसे इंकार कर रहा था। बुलबुल डिप्रेशन में चली गई थी।
बुलबुल के पिता मोहन ने दीपक से बात करने के लिए उसे फोन भी लगाए। उसने फोन रिसीव नही किये। दीपक ने कहा था कि तूम मर भी जाओगी तो शादी नही करेगा। यह बात पिता को बताई पिता मोहन ने बुलबुल को काफी समझाया। लेकिन उसका तनाव बढ़ रहा था। दीपक ने बुलबुल से यह भी कहां था कि मेरी मर्जी होने तक तुझे कही ओर भी शादी नही करने दूंगा। आखिरी दिन बुलबुल ने दीपक को ही कॉल किया ओर वह बात करते हुए श्रीधर भवन की एचडीएफसी बिल्ड़ीग में पहुंची।
यहां पर दीपक से शादी की बात कही ओर बताया कि वह बिल्ड़ीग की छत पर है। इस पर दीपक ने उसे फिर से कहां कि वह तू मर भी जा फिर भी शादी नही होगी। आखिर में बुलबुल चदेंल उपर से कूद गई ओर अपनी जान दे दी।
इंदौर
बिल्ड़ीग से कूदी थी महिला, पुलिस ने प्रेमी को बनाया आरोपी
- 05 Jul 2024