Highlights

इंदौर

बिलावली तालाब में अभी भी 9 फीट कम पानी

  • 06 Oct 2021

इंदौर। इंदौर मे भले ही बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया हो लेकिन शहर के सबसे गहरा बिलावली तालाब 4 साल बाद भी पूरी क्षमता से नहीं भर पाया है। करीब 34 फीट क्षमता वाले इस तालाब में अभी तक 25 फीट ही पानी आया है।
शहर के एक हिस्से की प्यास बुझाने वाला बिलावली तालाब पिछले चाल सालों से पूरा नहीं भर पा रहा है। इस तालाब से भंवरकुआ की बड़ी आबादी की प्यास बुझती है। तालाब के कैंचमेंट एरिया में निर्माण होने से इसकी चेनल बंद हो गई है जिससे पानी कम आ रहा है। जिला प्रशासन ने पिछले साल अतिक्रमण हटाकर इन चैनलों को पुर्नजीवित तो कर दिया था लेकिन अभी भी कई अतिक्रमण ऐसे हैं जिनके कारण तालाब में पानी नहीं भर पा रहा है।