Highlights

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वॉरंट

  • 18 Sep 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है. दरअसल, Sealdah कोर्ट, कोलकाता में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने जरीन के खिलाफ केस की चार्जशीट सब्मिट की है. उसमें कहा गया है कि जरीन ने तो जमानत के लिए प्रार्थना अर्जी डाली और न ही कोर्ट में पेश हुईं. लगातार कोर्ट में पेश न होने के चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट इशू हुआ है. जरीन का नाम एक चीटिंग केस में सामने आया था. साल 2016 में Narkeldanga पुलिस स्टेशन, कोलकाता में जरीन के खिलाफ चीटिंग का केस दर्ज हुआ था.
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि साल 2016 में जरीन खान को कोलकाता में एक फंक्शन में आना था. यह दुर्गा पूजा के दौरान की बात है. पर जरीन उस इवेंट में आ नहीं पाईं. उन्होंने एंड मोमेंट पर सभी को धोखा दे दिया, जबकि उनके लिए पूरा स्टेज और सभी तैयारियां हो रखी थीं. जब जरीन इवेंट में नहीं पहुंचीं तो ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ Narkeldanga पुलिस स्टेशन, कोलकाता में चीटिंग का मामला दर्ज कराया. जरीन और उनके मैनेजर के नाम पर एक FIR भी फाइल हुई. दोनों को 41A crpc के तहत एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दोनों को ही केस के सिलसिले में सवाल-जवाब के लिए इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होना था. 
साभार आज तक