Highlights

मनोरंजन

बॉलीवुड के निर्देशक ने की थी भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ गलत हरकत, रोते हुए निकली थीं बाहर

  • 10 Sep 2021

बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शो की फिक्सिंग और होस्ट करण जौहर पर भेदभाव के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री का कहना था कि वो भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री हैं इसलिए उनके साथ भेदभाव हुआ। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी किसी कलाकार ने इस तरह का खुलासा किया है। इससे पहले भी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और सुपरस्टार रवि किशन उनके साथ होने वाले भेदभाव पर कई खुलासे कर चुके हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि भोजपुरी सिनेमा में काम करने की वजह से उन्हें क्षेत्रवाद से गुजरना पड़ता है।
रानी चटर्जी ने किया खुलासा
अक्षरा के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने शुरुआती करियर में किन-किन दिक्कतों का सामना किया इसको लेकर उन्होंने खुलकर बात की। रानी चटर्जी आज भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं और वो कई फिल्मों को सफल कराने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है। लेकिन रानी ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें निर्देशक की बदतमीजी का सामना करना पड़ा था।