टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया कई धार्मिक सीरियल में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सीरियल ‘राम सिया के लव कुश‘ में सीता का रोल किया था। इसके अलावा उनके मुख्य सीरियल में ‘राधा कृष्ण‘ और ‘बाल शिव: महादेव की अनदेखी गाथा‘ है। शिव्या का कहना है कि इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से ही ज्यादा काम पाया जा सकता है। वह अपने आपको खुशकिस्मत मानती हैं कि उनके पास वह आत्मविश्वास है। हालांकि इंडस्ट्री में वह मुश्किल भरे वक्त से भी गुजरीं जब उनके पास कोई काम नहीं था।
शिव्या ने बताया कि उनका पहला टीवी सीरियल ‘हमसफर्स‘ बंद हो गया था। वह उनके करियर का बेहद मुश्किल वक्त था। 8 महीने तक वह खाली थीं। शिव्या ने खुलासा किया कि काम के बदले उनसे यौन संबंधों की डिमांड की गई थी।
शिव्या कहती हैं, ‘मुझे सांताक्रूज (मुंबई) से ऑडीशन के लिए फोन आया था। मैं एक कमरे में गई, जो कि बहुत छोटा था। वह आदमी (शायद प्रोड्यूसर था) ने मुझसे कहा अगर मैं वह विज्ञापन करना चाहती हूं, जिसमें एक बड़ा सेलिब्रिटी है तो मुझे कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। सबसे मजाकिया क्या था जो मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उसके लैपटॉप पे हनुमान चालीसा चल रही थी। यह इतना फनी था कि मुझे हंसी आ गई। मैंने हंसना शुरू कर दिया। मैंने उससे कहा, आपको शरम नहीं आ रही? आप भजन सुन रहे हो और आप क्या बोल रहे हो?‘
मनोरंजन
‘बाल शिव’ फेम अभिनेत्री शिव्या पठानिया से काम के बदले की गई थी डिमांड
- 29 Jun 2022