लड़की का गला काटकर प्रेमी ने बनाया वीडियो बोला
जबलपुर। रिसोर्ट में प्रेमी ने ही युवती की हत्या की थी। वारदात के वक्त युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने युवती पर बेवफाई करने का आरोप लगाया। इस दौरान युवती की सांसें चल रही थी।
मर्डर के 4 दिन बाद शुक्रवार सुबह वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लड़का रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में लड़की की हत्या करने के बाद ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र बनाते नजर आ रहा है। वीडियो में वो गुस्से में कहता है कि बेवफाई नहीं करने का... इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है...।
21 साल की शिल्पा झारिया सोमवार को जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में मृत मिली थी। उसके गले और कलाई पर काटने के निशान थे। खास बात ये है कि मौत के 4 दिन बाद भी उसका सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट हो रहा है। मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। जिन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। कुछ समय बाद ही दो नए फोटो फिर से अपलोड किए गए। इसमें होटल के कमरे में युवक-युवती नजर आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
युवक ने 3 महीने पहले की थी 8.60 लाख की व्यापारी से ठगी
रिसोर्ट में युवती के साथ अभिजीत पाटीदार नाम का जो युवक ठहरा था, उसने तीन महीने पहले एक व्यापारी से 8.60 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। ठगे गए व्यापारी ने जबलपुर के कोतवाली थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई थी। स्नढ्ढक्र के मुताबिक अभिजीत पाटीदार ने मेसर्स भरत एंड कंपनी को 8 टन शक्कर, 15 लीटर वाली सोयाबीन ऑयल की 204 केन और 1 लीटर वाले पाऊच की 100 पेटी का ऑर्डर दिया था। इसका बिल 8 लाख 60 हजार रुपए बना था। आरोपी ने इसका पेमेंट शाम को देने को कहा, लेकिन पेमेंट दिए बिना ही सप्लाई किए गए माल को बाजार में बेचकर गायब हो गया था। व्यापारी के मुताबिक इससे पहले तक कथित व्यापारी अभिजीत पाटीदार ने शक्कर, तेल की खरीदी नकद में की थी।
यह घटनाक्रम
मंगलवार (8 नवंबर) को मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा युवती का शव मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। मृतक की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई। वह दो दिन पहले शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिसॉर्ट में अभिजीत पाटीदार के साथ आई थी।
राखी नाम बताकर रिसॉर्ट में रुकी थी युवती
मेखला रिसॉर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, शिल्पा 6 नवंबर (रविवार) को एक युवक के साथ रिसॉर्ट आई थी। दोनों ने बताया था कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और किसी काम से जबलपुर आए हैं। लड़की ने चेक इन के लिए रिसॉर्ट स्टाफ को आधार कार्ड दिया था और अपना नाम राखी मिश्रा बताया था। लड़के ने भी अभिजीत पाटीदार नाम बताते हुए आईडी दी थी। रिसॉर्ट काउंटर पर 1500 रुपए जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा नंबर-5 दिया गया था।
रात में युवक अकेला लौटा
होटल स्टाफ ने बताया कि रविवार शाम को दोनों साथ घूमने निकले थे। रिसॉर्ट से बाहर लगे सीसीटीवी में वे साथ जाते भी नजर आए। हालांकि रात में लड़का अकेले ही रिसॉर्ट लौटा। सोमवार (7 नवंबर) को अभिजीत ने रिसॉर्ट में ही खाना खाया और फिर दोपहर में बाहर निकल गया। शाम 4 बजे वह लड़की के साथ लौटा और रूम में चला गया। करीब ढाई घंटे बाद शाम 6.30 बजे युवक रिसॉर्ट से निकला और वापस नहीं लौटा।
रूम नहीं खुला तो हुआ शक
स्टाफ को लड़की के कमरे में होने की बात पता थी। सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक रूम का गेट नहीं खुला और न ही कोई ऑर्डर हुआ। लड़का भी नहीं लौटा, तो स्टाफ को शंका हुई। उन्होंने गेट खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर मैनेजर को सूचना दी। इसके बाद मास्टर चाबी से गेट को खोला गया। भीतर बेड पर लड़की का शव खून से सनी रजाई में लिपटी मिला।
रूम में शराब की दो बोतल मिली
कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कमरे से दो शराब की बोतल मिली थीं। इनमें एक बोतल खाली, जबकि दूसरी आधी भरी हुई थी। दो ब्लेड भी पलंग के नजदीक पड़े मिले। आशंका है कि इसी ब्लेड से युवती की कलाई और गला काटा गया है।
जिसकी आईडी से कमरा लिया, वह भी सामने आई
जबलपुर के आधारताल इलाके में किराए से रह रही राखी मिश्रा ने बताया कि दो साल पहले उसका आधार कार्ड खो गया था। उसने काफी तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद दूसरी कॉपी निकलवा ली थी। राखी ने यह भी बताया कि आधार कार्ड गुम होने के बाद शिल्पा नाम की लड़की ने उसे सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। हमारे बीच सोशल मीडिया के जरिए दो-चार बार बात भी हुई थी। हम कभी मिले नहीं थे। मुझे नहीं पता कि मेरी आईडी उसके पास कैसे पहुंची।
जबलपुर
बेवफाई नहीं करने का...युवती की हत्या
- 11 Nov 2022