Highlights

खेल

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की जारी, पुजारा, रहाणे व पांड्या को किया गया डिमोट

  • 04 Mar 2022

बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल द्वारा बुधवार को मंज़ूर हुई बोर्ड की नवीनतम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या को डिमोट किया गया है। ग्रेड ए (5 करोड़) में शामिल पुजारा और रहाणे ग्रेड बी (₹3 करोड़) में आ गए हैं जबकि हार्दिक को ग्रेड ए से ग्रेड सी (1 करोड़) में डिमोट किया गया है।