Highlights

मनोरंजन

बिहार के अमरजीत ने गायिकी से जीता दिल

  • 23 Feb 2023

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है। सोशल मीडिया ने जाने कितने ही टैलेंटिड लोगों को मौका दिया है और रातों रात किस्मत बदल दी। इस लिस्ट में अब बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर का भी नाम शामिल हो गया है। अमरजीत का सिंगिंग टैलेंट खूब वाहवाही लूट रहा है और दिग्गज सिंगर सोनू निगम तक उनके मुरीद हो गए हैं। यही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने तो अमरजीत का मोबाइल नंबर तक मांग लिया है।
बता दें कि अमरजीत जयकर, बिहार के रहने वाले हैं और उनके कुछ सिंगिंग वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो को सोनू निगम ने भी ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान