Highlights

सहरसा

बिहार के सहरसा में पुलिस जवानों ने नशे में धुत शख्स को घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

  • 24 Nov 2023

सहरसा. बिहार के सहरसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक शख्स को पुलिस के जवान पैरों से पकड़कर उठाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद शख्स को जवानों ने पुलिस की गाड़ी में पटक दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 
दरअसल, बिहार के सहरसा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिले के बनमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेलिया हाट गांव में सुभाष स्वर्णकार नाम का शख्स शराब के नशे में धुत होकर लोगों को परेशान कर रहा था.  स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस थाने को दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष को पकड़ा और पुलिस वाहने में बिठा लिया. मगर, जिस तरह से उसे पकड़ा गया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया गया है कि वीडियो करीब दो दिन पुराना है. 
साभार आज तक