Highlights

इंदौर

बिहार, महाराष्ट्र में मिले गुम हुए 64 मोबाइल, वापस कराए

  • 26 Sep 2024

सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में आई थी शिकायत
इंदौर। शहर के लोगों के गुम हुए मोबाइल बिहार, महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों में चलते पाए गए। इन मोबाइलों की शिकायत सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर आई थी। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने 64 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वापस कराए। महंगे मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे पर मुस्कुराहट दौड़ पड़ी। वापस लौटाए गए मोबाइलों की कीमत 20 लाख रुपए है। जनवरी से अब तक पुलिस 769 गुम मोबाइल आवेदकों को वापस करा चुकी है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के अनुसार, बरामद मोबाइलों में 1 आईफोन, 5 वन प्लस, 5 सेमसंग, 8 ओप्पो, 18 वीवो, 9 रेडमी, 12 रियल मी, 2 पोको, 1 टेक्नो, 2 आईक्यू, 1 लावा  कंपनी का है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे आनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाए जाने रिपोर्ट इन इंसीडेंट और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में आनलाइन शिकायत दर्ज कराने जाने रिपोर्ट लास्ट आर्टिकल की सुविधा मुहैया कराई गई है। इस कार्यप्रणाली की आनलाइन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों में गुम मोबाइल का आवेदन नही देना होगा। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम-चोरी होने की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की सायबर सेल टीम द्वारा आनलाइन शिकायत के परिप्रेक्ष्य में पतारसी की जाती है।