Highlights

पूर्णिया

बिहार में बस-ट्रक में टक्कर, 5 की मौत

  • 27 Jun 2023

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से दर्दनाक हादसे की खबर है। एनएच 57 पर  हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मालदा जा रही एक लग्जरी बस पूर्णिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना से आवागमन प्रभावित हुआ है।
स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि बस का टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। टायर फट जाने के बाद बस पूरी तरीके से नियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक ट्रक में सीधे जाकर टकरा गई। दुर्घटना के बाद ट्रक वही पलट गया। ट्रक चालक की हालत भी बहुत खराब है जबकि, बस चालक की मौत हो चुकी है। जख्मी ट्रक चालक इंतजार कराया जा रहा है। ट्रक का खलासी मौके पर नहीं दिखा।
साभार लाइव हिंदुस्तान