पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह उनका एक शिक्षक को धमकाना है। एक शिक्षक ने उनपर घर को जबरन खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अब गोपाल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के गोपाल मंडल के विधायक गोपाल मंडल ने बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित उसके घर में घुसकर उस शिक्षक के मुंह में पिस्टल सटा दिया और जबरन घऱ खाली कराने के लिए धमकी देने लगे।
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल समेत पांच लोगों पर बरारी थाना में जानलेवा हमला करने, मारपीट करने और घर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हाउसिंग बोर्ड, बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 12 फरवरी और 22 फरवरी को दो बार विधायक और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी। शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा का कहना है कि विधायक ने उनके सीने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी और उनके किरायेदारों को भी धमकाकर घर खाली करवा दिया। उन्होंने बताया कि विधायक ने कहा कि अगर उन्होंने घर खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा और कोई गवाह भी नहीं बचेगा। इस मामले में बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार अमर उजाला
पटना
बिहार में विधायक ने शिक्षक को धमकाया, कहा- घर खाली करो वर्ना...

- 27 Feb 2025