पटना। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है। अब छपरा के भुवालपुर गांव में शराब पीने के बाद 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जो स्थानीय चिकित्सालय भर्ती हैं। जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की आंख की रोशनी भी जा चुकी है।
जहरीली शराब से हुई मौत के सवाल करने को लेकर पुलिस ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं,सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी चीज है, इसे पियोगे तो मरोगे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी सभी के हित में है और शराब बंद होने से लोगों के घरों में खुशहाली आई है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
बिहार में शराबबंदी से फिर सात लोगों की मौत
- 13 Aug 2022