पटना, (एजेंसी) बिहार में शराबबंदी को हर हाल में सफल बनाने के लिए राज्य सरकार मुस्तैद है और इसके लिए जिस भी संसाधन की जरूरत होती है, सरकार उसे मुहैया करा रही है. शराबखोरी, तस्करी और इसकी बिक्री रोकने के लिए ड्रोन, स्वान, मोटरबोट का सहारा लेने के बाद, सरकार ने इसके पीछे अब हेलीकॉप्टर भी लगा दिए हैं.
शराबबंदी की मुहिम में चार हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं, जो गंगा के दियारे इलाके में बक्सर से कटिहार तक शराब तस्करों पर नजर रखेंगे. इन हेलीकॉप्टरों में से तीन अनमैन्ड ड्रोन हैलीकॉप्टर (unmanned drone helicopter) हैं. साथ ही एक चार सीटर हेलीकॉप्टर है जो शराब के गुनहगारों की निगाहेबानी करेगा. इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित चार लोग बैठ सकते है. जिसमें एक जिओ पैसिअल के इंजीनियर, उत्पाद विभाग की टीम और डिटेक्शन एक्सपर्ट बैठकर वीडियो मोनिटरिंग करते हैं. हेलीकॉप्टर 6 से 7 घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर सकता है. हेलीकॉप्टर रियल टाइम में अवैध चीजों को डिटेक्ट कर, एग्जैक्ट लोकेशन के साथ मद्य निषेध विभाग को और संबंधित जिले के डीएम एसपी को इसकी जानकारी देगा.
साभार आज तक
देश / विदेश
बिहार सरकार ने शराब माफियाओं के पीछे लगाए हाइटेक हेलीकॉप्टर
- 23 Feb 2022