Highlights

शाजापुर

भगवान गणपति का अनोखा भक्त,  घर में सजाईं बप्पा की एक हजार मूर्तियां

  • 09 Sep 2024

शाजापुर, निप्र। जिला मुख्यालय के लालपुरा क्षेत्र में रहने वाले होटल व्यवसायी रामकृष्ण उर्फ गोलू भावसार ने गणपति बप्पा की एक हजार से अधिक प्रतिमाएं इक_ा करके अपने घर में रखी हुई हैं। यह उनकी अनोखी श्रद्धा का प्रमाण है, जो उन्हें गणपति बप्पा के सबसे बड़े भक्तों में से एक बनाती है।        रामकृष्ण गोलू भावसार ने बताया कि उनके पिता स्व. आनंदीलाल भावसार ने उन्हें प्रतिमाएं खरीदने की प्रेरणा दी थीं. आज, उनके घर में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, और अन्य शहरों की आकर्षक प्रतिमाएं उपलब्ध हैं।
         उन्हौने बताया कि घर में एक हजार से अधिक प्रतिमाएं हैं, जो हर शहर के अलग-अलग हिस्सों से इक_ा की हुई हैं. वे बताते हैं कि जब भी उन्होंने खुद को संकट में पाया, बप्पा ने उन्हें उससे उबारा है. इसलिए, उनके पूरे परिवार की गणपति बप्पा से विशेष आस्था है और गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी पर्व तक उनके यहां विशेष आयोजन होते हैं। उनके दिन की शुरूआत बप्पा की आराधना से होती है, इसके बाद ही वे घर से निकलते हैं. उनके घर का हर सदस्य बप्पा को प्रणाम कर और उनका आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलते हैं। यह उनकी श्रद्धा और भक्ति का प्रमाण है, जो उन्हें गणपति बप्पा के सच्चे भक्त बनाती है।