Highlights

खंडवा

भगवान श्रीराम को अपशब्द कहने वाले 5 आरोपियों को जेल, 5 और हिरासत में

  • 25 Aug 2021

खंडवा। मोहर्रम के जुलूस में नारे लगाकर भगवान श्रीराम को अपशब्द कहने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने दूसरे दिन मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। इधर, पुलिस ने मामले में 5 और आरोपियों को हिरासत में लिया।
20 अगस्त को मोहर्रम के जुलूस के दौरान भगतसिंग चौक व खाराकुआं क्षेत्र में 15 से अधिक लोगों ने भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे। मामले में हिंदू संगठन के नेताओं ने 23 अगस्त को कोतवाली पुलिस को इस संबंध के वीडियो दिए। वीडियो में युवाओं के एक समूह द्वारा भगवान श्रीराम को अपशब्द बोलने के नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे थे। वीडियो फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जैद बादशाह निवासी गणेश तलाई, जुबेर जाटू निवासी खानशाहवली, नईम कहारवाड़ी, शाहरूख तिगाला निवासी कहारवाड़ी, गुल्लू उर्फ गुलाम कादरी सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 153ए, 295ए, 147,149,188 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने केस दर्ज होते ही नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। इधर, केस दर्ज होने के दूसरे दिन 24 अगस्त को पुलिस ने खानशाहवली, गणेश तलाई क्षेत्र से 5 और आरोपियों को हिरासत में लिया है।