Highlights

मनोरंजन

भड़के सनी देओल- मुझे क्या गुंडा समझ रखा है

  • 17 Aug 2021

बॅालीवुड एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सनी देओल ने एक वीडियो में अपनी फिल्म का एक डायलॅाग बोलते हुए एक वीडियो बनाया है। सनी देओल इस वीडियो में वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि सनी देओल घर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। सनी देओल यहां पर अपनी लोकप्रिय फिल्म दामिनी का संवाद बोलते हुए तारीख पर तारीख बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त डायलॅाग बोलते हुए सनी देओलन सामने बैठे एक शख्स कहता है कि सर, थोड़ा जोर से बोलिएष इसके बाद सनी देओल उसी डायलॅाग को ऊंची आवाज में बोलते हुए नजर आते हैं।