जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक की टक्कर में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक भरतपुर के नदबई में हादसहा हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा NH-21 पर स्थित हंतरा पुल पर होना बताया जा रहा है। मृतकों में 6 महिला व 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक व घायल भावनगर गुजरात के बताए जा रहे हैं। भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने समचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जयपुर-आगरा हाइवे के नजदीक भरतपुर के हंतरा में यह सड़क हादसा हुआ है। एसपी के मुताबिक घायलों की संख्या एक दर्जन है। हालांकि, यह संख्या बढ़ सकती है। बस में 57 लोग सवार थे। जो कि घूमने के लिए मथुरा जा रहे थे। SP मृदुल कच्छावा पहुंचे मौके पर पहुंचे है। SP ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली है। पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जयपुर
भरतपुर में ट्रक की टक्कर से बस में सवार 11 की मौत, 24 लोग घायल
- 13 Sep 2023