Highlights

खेल

भवानी ओलंपिक्स में दूसरे दौर में हारकर हुईं बाहर

  • 26 Jul 2021

भारतीय फेंसर भवानी देवी ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक्स के वीमेंस व्यक्तिगत सेबर इवेंट में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराया जो ओलंपिक्स के इतिहास में भारत का पहला फेंसिंग मैच था। हालांकि, भवानी अगले दौर में दुनिया की नंबर 3 फ्रांसीसी फेंसर मैनन ब्रूनेट के खिलाफ 7-15 से हारकर ओलंपिक्स से बाहर हो गईं।ौ