इंदौर। त्योहार पर रिश्तों में विवाद के दो मामले सामने आए। एक में जहां छोटा भाई पटाखे नहीं लेकर आया तो बड़ा भाई इतना नाराज हो गया कि उसने ईट उठाकर अपने भाई के सिर पर दे मारी । वहीं दूसरी घटना में पत्नी व बेटी को पिता ने पीट दिया।
पहला मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है । गोविंद बैरागी की शिकायत पर उसके भाई आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर था तभी आरोपी भाई आया और पटाखों के बारे में पूछने लगा। गोविंद ने कहा कि बहन ने मना कर दिया था इसलिए पटाखे नहीं लाया है। इसी बात पर आनंद नाराज हो गया वह गालियां देने लगा और ईट उठाकर गोविंद के सिर पर पटक दी । गोविंद लहू लुहान हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उधर, गांधीनगर में एक युवती को अपने पति से खर्चे के पैसे मांगना महंगा पड़ गया। पति ने पत्नी और बेटी दोनों को बेल्ट से जमकर मारा। पुलिस के अनुसार स्वप्ना दिंदुलकर निवासी सतपुड़ा परिसर की शिकायत पर उसके पति नितिन दिंदुलकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । स्वप्ना ने पुलिस को बताया कि पति काम नहीं करता है। घर में खर्च के लिए भी पैसे नहीं थे। पति से पैसे मांगे तो वह नाराज हो गया। चमड़े का बेल्ट उठाकर स्वप्ना पर हमला कर दिया। मां को मार खाते देख बेटी ट्विंकल आगे आई और पिता को रोकने की कोशिश की तो पिता ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। मां-बेटी को पडोसियों ने बचाया उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
इंदौर
भाई का सिर फोड़ डाला, दूसरी घटना में पत्नी बेटी को पीटा
- 29 Oct 2024