नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में मंगलवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम करता था जिसके चलते युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। शरारती तत्व मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। इलाके में तनाव और आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मरने वाले शख्स की पहचान डबलू सिंह (26) के रूप में हुई है जो कपड़ों पर रंगाई का काम करता था। वह परिवार के साथ रघुबीर नगर इलाके में स्थित टीसी-कैंप में रहता था। वह इलाके में ही रहने वाली दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम करता था। इस बात की जानकारी होने पर युवती के भाई ने करीब तीन महीने पहले डबलू को धमकाया भी था। आरोप है कि कुछ दिनों से डबलू दोबारा उस युवती से बातचीत करने लगा। इसपर युवती के भाई ने मंगलवार रात डबलू को रास्ते में रोका और अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से भी उसपर कई वार कर फरार हो गए। एक चाकू डबलू की गर्दन पर भी लगा था। हमले में बुरी तरह से घायल डबलू ने किसी तरह खुद ही ऑटो लिया और अस्पताल पहुंच गया। लेकिन वहां से रेफर किए जाने के बाद सफदरजंग में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
भाई ने दोस्त के साथ बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार
- 02 Dec 2021