Highlights

इंदौर

भाई ने पिता को पीटा, दोस्त पर कर दिया तलवार से हमला

  • 23 Mar 2022

इंदौर। नेहरू नगर में एक युवक को आरोपी ने तलवार मारकर घायल कर दिया। आरोपी के भाई ने अपने पिता के साथ में मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ ही उसके दोस्त पर भी हमला कर दिया। इस मारपीट में बीच-बचाव में युवक की पत्नी को भी चोट आई है।
नीरज पिता शंभूनाथ (३५) को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि नीरज के दोस्त ने कल अपने पिता से मारपीट की थी। छोटू को जब पता चला तो उसने अपने भाई को पीटा और फिर नीरज के पास आया। नीरज और उसका भाई दोनों साथ में रहते हैं, इसी के चलते उसे भी दोषी बताया। उसके साथ मारपीट की और तलवार से हमला कर दिया। उसे गंभीर चोट आई है। वहीं बीच-बचाव में पत्नी भी घायल हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी के घर के विवाद में उनका कोई लेना-देना नहीं, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने यह हरकत की। वहीं सुदामा पिता रामदुलारे (५४) निवासी नेहरू नगर को भी इलाज के लिए छोटू अस्पताल लेकर आया था। अब पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।