भागलपुर. बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक इमारत में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे.
भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ. इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी. आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई.
हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है. उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ.
भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं.
साभार आज तक
देश / विदेश
भागलपुर में तीन मंजिला मकान में हुआ ब्लास्ट, 5 की मौत, पड़ोसियों का आरोप मकान में बनाए जाते थे बम
- 04 Mar 2022