Highlights

जबलपुर

भागवत के बयानों पर  शंकराचार्य निश्चलानंद बोलें- छग में भागवत कहते है हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

  • 22 Apr 2023

दूसरे राज्यों में कहते है हिंदू राष्ट्र है, बातों पर स्पष्ट नहीं भागवत
जबलपुर  स्वामी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में  पत्रकारों से बात करते हुए शंकराचार्य ने भागवत को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा है कि मोहन भागवत अपनी बातों को लेकर स्पष्ट नही है, क्योंकि जब वह छत्तीसगढ़ जाते है तो वहां कहते है कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे लेकिन जब दूसरे राज्यों में जाते है तो वहां कहते हैं कि देश हिंदू राष्ट्र है, उनके इस तरह का बयान देने से पता चलता है कि वह अपनी बातों को लेकर स्पष्ट नही है।
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि संतों के मार्ग में कहीं कोई बाधा नहीं है, और जो सबका हित चाहते उनके आगे कोई बाधा नहीं होती है। उन्होंने कहा है कि सरकार के समर्थन न करने से संतों का कुछ नहीं बिगड़ता, हमें सरकार की चिंता नहीं है क्योंकि संतों के समर्थन से ही सरकार है, उन्होंने कहा है कि 18 माह पहले उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर अपना संकल्प दोहराया था, लेकिन उनकी मंशा बिना मार काट खून खराबे के हिंदू राष्ट्र बनाना है क्योंकि सभी के पूर्वज सनातनी हैं। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर समुदायों को भड़काने और बांटने पर कहा कि फूट डालो और राजनीति करो पर काम राजनेता कर रहे हैं। उन्होंने नेताओं से राजनीति की परिभाषा बताने के लिए कहा, उन्होंने कहा है कि राजनीति दंड नीति क्षेत्र नीति धर्म नीति और अर्थ नीति राजनीति का पर्याय है।
फर्जी शंकराचार्य के मुद्दे पर भी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने खुलकर बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ,कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने शंकराचार्य बनाए हैं। मुलायम सिंह ने अंगद नामक व्यक्ति को चार पीठ का शंकराचार्य बनाकर घुमाया, लालू यादव ने रमेश राम नामक व्यक्ति को शंकराचार्य बनाया।